हिमाचल के किन्नौर में लापता हुए टूरिस्ट को अगर कोई ढूंढ निकालेगा तो उसे 1 करोड़ का ईनाम दिया जाएगा। यह घोषणा खुद टूरिस्ट के पिता ने की है। बता दें कि बीते दिन रविवार को एक गाड़ी सतलुज में गिर गई थी,
जिससे गाड़ी में तीन लोग तमिलनाडू के वेट्री, गोपीनाथ और ड्राइवर सवार थे।
ड्राइवर की मौत हो चुकी है। गोपीनाथ को पुलिस ने घायल अवस्था में खोज लिया है और उन्हें आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है।
वहीं, तमिलनाडू के वेट्री, लापता हो गए है। इनके ढुंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
वहीं, अब वेट्री के पिता सईदाई दुरईसामी ने अपने लापता बेटे को खोजने के लिए एक करोड़ का ईनाम रख दिया है।
बता दें कि सईदाई चेन्नई के मेयर रह चुके हैं।
इसके लिए दुरईसामी ने डीसी किन्नौर अमित कुमार से बात कर बेटे का पता लगाने वाले को एक करोड़ का इनाम देने का एलान किया है।