अयोध्या नगरी जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। एचआरटीसी बजट सत्र के दौरान हिमाचल से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करेगा। इसके लिए एचआरटीसी मैनेजमेंट ने सभी तरह की फॉर्मेलिटी को पूरा कर लिया है।
शिमला , ऊना, नालागढ़, मनाली, हमीरपुर और धर्मशाला से अयोध्या के लिए बसें चलेंगे रूट परमिट लेने के बाद उत्तर प्रदेश पल भर विभाग से एचआरटीसी को काउंटर साइन भी मिल गए हैं।
बता दे कि नालागढ़ से अयोध्या के लिए बस वाया बरेली चलाई जाएगी। वहीं अन्य बसे बाया दिल्ली चलेंगी।
यह बस नालागढ़ से अयोध्या पहुंचने के लिए 19 घंटे का समय लेगी। बस शाम 4:00 बजे नालागढ़ से रवाना होगी और अगले दिन 11:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी। शिमला से बस शाम 7:30 बजे चलकर अगले दिन शाम 8:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी। शिमला से अयोध्या के लिए वोल्वो का भी संचालन प्रस्तावित है। दिल्ली होते हुए अयोध्या जाने वाले बेस यमुना और आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से होकर रवाना होगी। एचआरटीसी के महा प्रबंधक पंकज सिंगला ने कहा कि बस शुरू करने के लिए सभी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली गई है।