लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आवेदन प्रक्रिया आरंभ की हुई है ।शिमला संसदीय क्षेत्र से गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कौशल मुंगटा ने भी दावेदारी जताई है।उन्होंने गुरुवार को पार्टी के समक्ष टिकट हेतु आवेदन किया।गौरतलब है की आज टिकट हेतु आवेदन का आखिरी दिन था।
कौशल मुंगटा ने कहा कि उन्होंने भी लोकसभा चुनाव के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र से आवेदन किया है।अब आलाकमान को सुनिश्चित करना है कि किस उम्मीदवार को टिकट दिया जाना चाहिए।वह पार्टी के निर्णय के साथ खड़े हैं।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को जितने वाले उम्मीदवार पर विश्वास जताना चाहिए और इस आवेदन प्रक्रिया के तहत उस प्रत्याशी का चयन किया जाना चाहिए
कौशल मुंगटा ने कहा कि पार्टी को सक्षम लोगों की तरफ भी आज देखने की आवश्कता है शिमला सीट पर बड़े बड़े धुरंधर पिछले 15 सालो से लाखों वोटों से हारते आ रहे है पिछली सीट भी कांग्रेस 3 लाख के बड़े अंतर से हारी है।
बार भाजपा की शिमला संसदीय क्षेत्र से हार निश्चित है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अगर कार्यकर्ताओं का विश्वास बनाये रखना है तो आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं से ही किसी एक को टिकट दिया जाना जिससे लोगों के बीच एक अच्छा सन्देश जाए बाकी पार्टी का अपना निर्णय है कि वह किसे टिकट देती है।