Follow Us:

शिमला डेवलपमेंट प्लान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मेयर ने रिज पर लगाया कुर्सी मेज़

|

नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने शिमला डेवलपमेंट प्लान के बारे में शहर के लोगों को उचित जानकारी प्रदान करने के लिए अपने कार्यालय के बाहर रिज मैदान पर कुर्सी मेज़ लगा दिया है। एक सप्ताह तक शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए महापौर उपमहापौर, पार्षद व अधिकारी इसी तरह रिज पर खुले मंच से शिमला डेवलपमेंट प्लान के तहत निर्माण के साथ ग्रीन और कोर एरिया के बारे में जानकारी देंगे।

उपमहापौर, पार्षदों व अधिकारियों सहित मार्गदर्शन कैम्प मे बैठे महापौर ने बताया कि शिमला डेवलपमेंट प्लान शहर में लागू हो रहा है जिसके लिए शहर वासियों को उचित मार्गदर्शन और जानकारी प्रदान करने के लिए यह मार्गदर्शन बेंच लगाया गया है जो एक सप्ताह तक चलेगा और यहां पार्षदों और अधिकारियों के सहयोग से लोगों को शिमला डेवलपमेंट प्लान के नियमों और भवन निर्माण में दी जा रही छूट के प्रति जानकारियां दी जाएगी ताकि लोगों को इस प्लान को लेकर जानकारी के अभाव में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि लोग जानकारी के अभाव में परेशान होकर कार्यालयों में भटकते रहते हैं। पार्षदों के सुझाव व सहमति से इस तरह का कार्य शुरू किया जा रहा जल्द शिमला डेवलपमेंट प्लान को लेकर वार्डों में जाकर भी लोगों को जानकारी दी जाएगी।