हिमाचल में एक हैरततंगेज मामला सामने आ रहा है। सोलन जिले के परवाणू में एक कंपनी ने 80 कर्मचारियों को दाढ़ी-मूंछ रखने पर निकाल दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने दाढ़ी-मूंछ कटवा ली उसके बाद भी उन्हें काम पर नहीं रखा जा रहा है।
कंपनी मैनेजमेंट के इस फैसले से मंगलवार को कर्मियों ने कंपनी के बाहर धरना दे दिया और इसकी रिटन कंपलेट श्रम आयुक्त, डीसी सोलन और मुख्यमंत्री को भेजी।
इसके बाद परवाणू लेबर इंस्पेक्टर ललित ठाकुर ने कंपनी का दौरा किया और दोनों पक्षों को सुना।
ललित ठाकुर ने बताया कि कामगारों ने शिकायत दी थी कि उन्हें बिना नोटिस के निकाला जा रहा है।
दोनों पक्षों से बातचीत की गई है। वहीं, कंपनी प्रबंधन ने कहा कि उनके पास किसी भी तरह का फैसला लेने की अनुमति नहीं है। जो भी निर्णय लिया जाएगा वह कंपनी के मालिक की मौजूदगी में लिया जाएगा। तीन मई दोपहर दो बजे का समय तय किया गया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कार्रवाई की जाएगी।