मंडी जिले की बल्ह घाटी के गांव मलवाणा वरूण वालिया ने इतिहास रचते हुए इंडोनेशिया में 24 से 29 जून तक आयोजित 5 वें एशियन स्वात फ्रेंचबाक्सिंग चेंपियनशिप में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए कांस्य पदक जीता।
यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्वात संघ की महासचिव संतोषी शर्मा ने बताया कि वरूण वालिया ने जूनियन बालक वर्ग में 42 किलोग्राम प्रतिस्पर्धा में ईरानी बाक्सर को सेमीफाइनल राउंड में हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया और देश, प्रदेश, जिला व अपने गांव का नाम रौशन किया।
उन्होंने बताया कि 6 दिवसीय प्रतियोगिता में एशिया देशों भारत, नेपाल, श्रीलंका, बंगलादेश, अफगानिस्तान, ईरान, जापान, चीन, उज्बेकिस्तान, इंडोनेशिया समेत 16 देशों की टीमें भाग ले रही हैं। वरूण वालिया के इस प्रदर्शन पर हिमाचल प्रदेश स्वात संघ ने खुशी का इजहार करते हुए अध्यक्ष व सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।