Follow Us:

द हंस फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत थातीवीर र्में स्वच्छता एवम स्तनपान के प्रति जागरूकता अभियान

| Updated :

इस जागरूकता अभियान में टीम- बंजार में चिकित्सा अधिकारी वैशाली परशीरा द्वारा ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ में हाथों की स्वच्छता कैसे रखनी है बताया खानपान पर विषेश तौर से ध्यान रखने योग्य बातें की।और महिलाओं को स्तनपान के बारे मैं बताया साथ में स्तनपान के प्रति स्वास्थ्य जानकारी दी और लाभ बताए।

इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डॉ वैशाली द्वारा अच्छे स्वास्थ्य शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए, विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में ग्राम पंचायत प्रधान श्री दीवान सिंह द्वारा टीम का धन्यवाद किया और आगे भी समय समय पर जागरूकता अभियान के आयोजन की आशा जताई।

इस शिविर में ग्राम पंचायत उपप्रधान श्री प्रेम सिंह, वार्ड नंबर= 1 सदस्य ज्ञान सिंह, वार्ड नंबर= 2 श्रीमती दीपा, वार्ड नबर =3 श्री बेली राम साथ मैं अन्य गणमान्य नागरिक ब द हंस फाउन्डेशन टीम के साथ डॉ वैशाली परशीरा , सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अमरदीप, फार्मासिस्ट नीलम, एलटी जगदीश चंद, चालक राकेश शामिल रहे।