Follow Us:

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बुनकरों के साथ कार्यक्रम का किया आयोजन

DESK |

  • नाबार्ड व साक्षरता समिति के संयुक्त तत्वाधान में 200 बुनकरों ने लिया भाग

मंडी। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य पर नाबार्ड  द्वारा सरोआ हैंडलुम कम्पनी व मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के सहयोग से नाण्डी विकास खंड गोहर में बनुकरों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि मनोहर लाल उपमहाप्रबन्धक, नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय शिमला ने भाग लिया।

इसके अलावा जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड राकेश वर्मा, जिला अग्रणी बैंक विकास प्रबन्धक संजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक गा्रमीण बैंक , अनुराग जोशी, एनएसआईसी प्रबन्धक लोकेश भाटिया, क्षेत्रीय कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक मंडी से प्रबन्धक, मंडी साक्षरता एवम जन विकास समिति के उपाध्यक्ष जोगेन्द्रवालिया, समिति के सहसचिव ललित शर्मा,कार्यक्रम समन्वयक  रीना ठाकुर व सरोआ हैंडलूम प्रोड्यूसर कम्पनी से निर्देशक स्थानीय पंचायत प्रधान दिनेश कुमार व स्थानीय 200 बुनकरों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला अग्रणी विकास प्रबन्धक के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक बुनकर मुद्रा योजना के बारे बताया गया कि सरोआ हैण्डलुम कम्पनी के बुनकर बैंक की बुनकर मुद्रा योजना के साथ जुड़कर 10 लाख रुपये तक का ऋण लाभ ले सकते है। जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड के द्वारा भारत सरकार की विभिन्न विभागों व संस्थाओं द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं को सरोआ हैंडलुम कम्पनी के द्वारा बनुकरों तक पहॅुंचाने हेतू कार्य किया जाना चाहिए व मंडी साक्षरता व जन विकास समिति को इस हेतू बनुकरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये विभागीय सहयोग हेतू कहा गया.

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल प्रदेश गा्रमीण बैंक के द्वारा सरोआ हैंडलूम कम्पनी को बैंक सखी का नाम भेजने बारे कहा गया ताकि बैकों की योजनाओें को बनुकरों तक पहुॅंचाया जा सके। समिति के उपाध्यक्ष जोगेन्द्रवालिया के द्वारा हथकरघा के इतिहास व इस दिवस की महता पर प्रकाश डाला गया उपमहाप्रबन्धक मनोहर लाल के द्वारा इस दिवस पर बुनकरों को बधाई दी गई व कम्पनी को अपना कारोबार बढ़ाने हेतु व मार्केटिंग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतू प्रोत्साहित किया गया।