हिमाचल प्रदेश में मानसून के बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. अप्रैल से लेकर जून महीने तक पहले लोग भीषण गर्मी से परेशान हुए और अब अगस्त महीने में लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा के मुताबिक 18 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने का ही अनुमान है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान एहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही लोगों से वक्त-वक्त पर जारी हो रही एडवाइजरी पर नजर बनाए रखने के लिए भी कहा गया है. राज्य में अब तक मानसून में 22 फ़ीसदी तक कम बारिश हुई. हालांकि अगस्त महीने की बात करें, तो अगस्त महीने में अब तक ज्यादा बारिश हुई है.
बीते 24 घंटे की बात करें तो नंगल डैम में सबसे ज्यादा 115.0 मिलीमीटर बारिश हुई. इससे पहले शनिवार को नाहन में सबसे ज्यादा 196.0 मिलीमीटर बारिश हुई थी. बीते 24 घंटे में कसौली में 87.0, ऊना में 86.0, नैनादेवी में 82.2, ओलिंडा में 79.0, बीबीएमबी में 73.0, नादौन में 72.5, पांवटा साहिब में 62.0, सुजानपुर टिहरा में 60.6 और धौलाकुआं में 56.5 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, हमीरपुर के नेरी में 37.04 और ऊना में 35.19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली. कांगड़ा और सुंदरनगर में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा.