Follow Us:

ग्रामीण विकास समिति ने किया जागरूकता रैली का आयोजन

DESK |

मंडी। हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति ािमला/नाको के सहयोग से जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई जिला मंडी की निगरानी में ग्रामीण विकास समिति थल्टू खोड़ द्वारा चलाए जा रहे लक्षित हस्तक्षेप कार्यक्रम मंडी द्वारा सोमवार को अंतर्राष्ट्ीय युवा दिवस 2024 के उपलक्ष में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रबंधक मुंशी राम ने बताया कि रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। रैली जोनल अस्पताल मंडी से शुरू होकर शहर के मध्य सेरी मंच पर संपन्न हुई। इसमें 150 लोगों ने भाग लिया।

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरिंदम रॉय के अलावा समिति के अन्य सहयोगी बनीता देवी, कांता देवी, विपाशा, रवि सिंह, जीवन लाल, नीलू व गीता देवी भी मौजूद रहे। रैली के बाद मंडी शहर के जैंचू नौण स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में भी हेल्थ चेक किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना शर्मा ने बताया कि इस हेल्थ चेक अप में 25 लोगों की एचआईवी वीडीआरएल व अन्य जांच करवाई गई। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अनीता कौशिक भी मौजूद रही।