Follow Us:

कोलकाता डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में शिमला में निकाला कैंडल मार्च

DESK |

  • बोले डॉक्टर्स अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं
  • सरकार सुरक्षा दृष्टि से उठाए पुख्ता कदम

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त देर रात ट्रेनी डॉक्टर की मर्डर व रेप की घटना को लेकर आज देशभर में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहे। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के एमबीबीएस इंटर्न छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी घटना के विरोध में ICMC से रिज तक कैंडल मार्च निकाला और मांग की है कि भविष्य में डॉक्टर की सुरक्षा के लिए सरकार कदम उठाए ताकि इस तरह की घटना न हो।

स्टूडेंट्स सेंट्रल एसोसिएशन आईजीएमसी के अध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि कोलकता में हुई दुखद घटना पर शोक व्यक्त करने के लिए एमबीबीएस छात्र और रेजीडेंट डॉक्टर इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी डॉक्टर के साथ मारपीट अन्य तरह की घटनाएं पेश आती रही है। लेकिन एक डॉक्टर के साथ अस्पताल में रेप की घटना काफी शर्मनाक है। डॉक्टर अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर इस समाज का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने सरकार से मांग की है की सरकार डॉक्टर को स्थान में सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम उठाए ताकि इस तरह की घटनाएं न हो।