Follow Us:

धुंध से ढके रिज मैदान पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटे सुरक्षा बलों के जवान

desk |

15 अगस्त को देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इसको लेकर शिमला में भी तैयारियां जोरों पर है. खराब मौसम के बावजूद सुरक्षा बलों की विभिन्न टुकड़ियां 15 अगस्त की परेड की तैयारी में जुटी हुई है. इस दौरान शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी भी परेड की तैयारीयों का जायज़ा लेने रिज मैदान पहुंचे.

इस दौरान संजीव गांधी ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के रूप में देश के लिए सबसे बड़ा पर्व है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सुरक्षा बलों की 10 से 12 टुकड़िया परेड की रिहर्सल कर रही हैं. उन्होंने बताया कि फाइनल रिहर्सल के बाद यह तय होगा की कितनी टुकड़ियां 15 अगस्त की परेड में हिस्सा लेंगी.

शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि 15 अगस्त को देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. स्वतंत्रता दिवस देश के लिए सबसे बड़े पर्व के रूप में है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के कार्यक्रम में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना है.

इसके लिए तैयारीयां चल रही है. संजीव कुमार गांधी ने कहा कि सुरक्षा बलों की अलग-अलग लगभग 10 से 12 टुकड़ियां फिलहाल रिहर्सल कर रही हैं. उन्होंने कहा कि फाइनल रिहर्सल के बाद तय होगा की कितनी टुकड़ियां 15 अगस्त की परेड में शामिल होंगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा NCC, NSS ओर स्काउट एवं गाइड के दस्ते भी परेड में हिस्सा लेंगे.

शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज़ से भी पुलिस ने अपनी तैयारीयां कर ली है. उन्होंने कहा की उम्मीद है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान मौसम साथ देगा. लेकीन अधीक बारिश होने की स्थिति में भी विकल्प मौजूद है.