Follow Us:

डीए और एरियर की मांग कर रहे कर्मचारी नेताओं को कारण बताओ नोटिस

DESK |

हिमाचल में डीए और एरियर की मांग कर रहे कर्मचारी नेताओं पर सुक्खू सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने सचिवालय की पांचों यूनियनों के दो अध्यक्षों और महासचिवों को शो कॉज नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है।

सरकार ने जिन कर्मचारी नेताओं को नोटिस जारी किया है उनमें प्रदेश सचिवालय के क्लास वन से लेकर क्लास फोर तक की 5 कर्मचारी यूनियनों के 10 कर्मचारी नेता शामिल हैं।
इनमें पांचों संघों के प्रधान और महासचिव शामिल हैं और उन्हें कार्मिक विभाग के उप सचिव मंजीत बंसल की ओर से शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के तहत यदि इन नेताओं ने तय समय के भीतर अपना जवाब नहीं दिया तो सरकार उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।

हालांकि सचिवालय कर्मचारियों ने बुधवार से काले बिल्ले लगाकर अपने विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन नोटिस देने से कर्मचारी और भड़क गए हैं। काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन विधानसभा के मानसून सत्र तक जारी रहेगा।