- इनाम में नेक्सॉन गाडी मिलने के नाम पर शातिरों ने बनाया शिकार
- फेसबुक पर लिंक मिलने के बाद सवालों के जबाव देने में उलझाया
- साइबर थाना हमीरपुर ने शिकायत मिलने पर दर्ज हुआ है मामला
हमीरपुर पुलिस थाना के तहत ख्याह गांव के एक युवक से कौन बनेगा करोडपति के नाम पर ठगी मामला सामने आया है। व्यक्ति से कौन बनेगा करोड़पति ;केबीसी में साढ़े आठ लाख के कैश प्राइज के नाम पर 11 लाख की ठगी हुई है। यह युवक हमीरपुर के साथ लगते गांव ख्याह का रहने वाला है और हमीरपुर शहर में स्वर्णकार की दुकान में काम करता है। वहीं दो लाख के करीब राशि को पुलिस की ओर से बैंक खातों में होल्ड कर दिया गया है और अब इस पैसे को अदालत के आदेशों पर पीड़ित व्यक्ति को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला साइबर थाना हमीरपुर को सौंपा है और मामले में गहनता से पडताल की जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में ऑनलाइन फ्राड का शिकार हुए युवक ने कहा कि फेसबुक पर केबीसी का लिंक मिला था और इस लिंक पर सवालों का जवाब देने पर बताया गया कि नेक्सॉन कार उसे इनाम में मिली है। शातिरों ने गाड़ी लेने के लिए साढ़े आठ लाख रुपये नकद लेने का विकल्प दिया।
इसके लिए पंजीकरण के नाम पर 12 सौ रुपये लिए गए। इसके बाद कई किस्तों में यूपीआई के जरिये करीब 11 लाख रुपये ठगे गए। जब व्यक्ति को ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर थाना में शिकायत की है।
एएसपी हमीरपुर राजेश ने बताया कि कौन बनेगा करोडपति में एंटरी को लेकर स्वर्णकार की दुकान में काम करने वाले एक युवक से 11 लाख रूपये ठगे गए है
और इसकी शिकायत आने के बाद पुलिस ने दो लाख रूपये रिलीज करवाने के लिए भी काम किया है। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर केबीसी का लिंक मिलने के बाद लाखों रूपये का पैसा भेजा गया है
और नेक्सॉन गाडी इनाम में मिलने की बात को लेकर बार बार पैसे खाते से भेजे गए है। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा मना करने के बावजूद भी युवक ने कुछ पैसे भेजे है अब मामला साइबर थाना में छानबीन की जा रही है।