Follow Us:

Himachal: आर.एस बाली ने परिवार सहित श्री चामुंडा मंदिर में माथा टेका और पूर्णाहुति डाली

|

R.S Bali Chamunda Temple visit:  हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने परिवार सहित कांगड़ा स्थित श्री चामुंडा मंदिर में माथा टेका और शरद नवरात्रों की पूर्णाहुति पर विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों ओम व्यास, हरीश कुमार और ओमप्रकाश ने उन्हें विधिवत पूजा संपन्न करवाई। इस अवसर पर आर.एस. बाली ने मां चामुंडा का आशीर्वाद लिया और मंदिर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

मंदिर परिसर में आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आर.एस. बाली ने 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने हवन यज्ञ के दौरान बैठने वाले पुजारियों की राशि को 700 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने का भी ऐलान किया। बाली ने कहा कि मंदिर में आने वाले यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है, और हम हर संभव प्रयास करेंगे कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मंदिर पहुंचने पर एसडीएम मुनीष शर्मा, मंदिर अधिकारी राकेश चौधरी, ट्रस्ट सदस्य प्रताप रियाड़, राजा अवस्थी, पवन गोस्वामी और वरिष्ठ पुजारी ओम व्यास ने बाली का स्वागत किया। उन्होंने मां चामुंडा की चुनरी और तस्वीर देकर उनका अभिनंदन किया।

इस धार्मिक आयोजन में आर.एस. बाली के साथ पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय वर्मा, एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल, बीडीसी अध्यक्ष अंजना कुमारी और कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य एवं स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे। आर.एस. बाली ने मंदिर के विकास और यात्रियों की सुविधाओं के लिए निरंतर सहायता का आश्वासन दिया।