Follow Us:

Karwa Chauth 2024: सुहागिनें करें 16 श्रृंगार, जानें व्रत के नियम

|

 

KarwaChauthVrat: हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पावन पर्व मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ 20 अक्तूबर 2024 को पड़ेगा। व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इस व्रत के दौरान महिलाओं को कुछ खास नियमों का पालन करना आवश्यक है, ताकि व्रत का पूर्ण फल मिल सके।

करवा चौथ व्रत में क्या करें:

  • सुहागिन महिलाएं इस दिन 16 श्रृंगार करें और हाथों में मेहंदी अवश्य लगाएं। मान्यता है कि 16 श्रृंगार करने से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि लाल रंग सुहागिन का प्रतीक होता है।
  • पूजा, कथा, आरती और चंद्र दर्शन के बाद ही पति के हाथों से पानी पीकर व्रत का पारण करें।

करवा चौथ व्रत में क्या न करें:

  • ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सरगी खानी चाहिए, इसलिए इसे समय पर अवश्य ग्रहण करें।
  • व्रत के दौरान धारदार वस्तुओं का प्रयोग न करें और अपशब्दों से बचें।
  • तामसिक भोजन न करें, और काले या सफेद रंग के वस्त्र पहनने से परहेज करें।