हिमाचल में नशे का अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है। यहां नशे के सौदागर छात्रों के बीच पहुंचकर कारोबार आगे बढ़ा रहे हैं। पुलिस की नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत रोहड़ू में सोमवार शाम को 1.66 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की है।
ताजा मामले में रोहड़ू में एक पिकअप गाड़ी HP63-A 4448)से 1.66 मिली ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों की पहचान पवन कुमार(30) और आदित्य (28) गांव करछारी (शरोंथ) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस गशत के दौरान धारली नाला में एक पिकअप खड़ी थी, जिसमें 2 व्यक्ति बैठे थे। जब पुलिस ने पूछताछ की तो युवक घबरा गए और तलाशी लेने पर एक युवक से हेरोइन बरमाद हुई। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।