कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। रुझानों में बीजेपी कांग्रेस के एक और किले में सेंध लगाती नज़र आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी 106 सीटों से आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 73 और जेडीएस 41 सीटों पर नज़र आ रही हैं। हालांकि, अभी मतगणना जारी है और सरकार बनाने पर भी पेंच फंसा हुआ है।
सरकार बनाने के लिए 112 सीटों का बहुमत होना जरूरी है, जबकि बीजेपी अभी तक इस लक्ष्य तक पहुंचने से कुछ पीछे नज़र आ रही है। वहीं, कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। जेडीएस के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है और बताया जा रहा है कि जेडीएस ने मुख्यमंत्री पद की मांग करते हुए बहुमत देने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कांग्रेस पूर्व अध्य़क्ष सोनिया गांधी ने इस संदर्भ में गुलाब नबी आजाद और HD देवगौड़ा से बात करने को कहा है। वहीं, अंदर ही अंदर बीजेपी भी सरकार बनाने के लिए जुगाड़ फिट करने में लगी है, क्योंकि देश के तमाम राज्यों में सरकार बनाने के बाद बीजेपी यहां भी सरकार बनाने के लिए कोई कस़र नहीं छोड़ना चाहती।