नंगल में पंजाब सरकार की औद्योगिक इकाई पंजाब एल्कलीज एंड केमिकल लिमिटेड (PACL) में सोमवार को क्लोरीन टैंक में धमाका हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 1बजे के करीब पीएसीएल के प्लांट में क्लोरीन गैस टैंक की रिपेयर का काम चला हुआ था कि अचानक एक जोरदार धमाका हो गया। जिसके बाद आग की लपटें उठने लगी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 व्यक्ति घायल हो गए।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना से आसपास के इलाके के लोग अभी भी दहशत में हैं। बता दें कि पीएसीएल के प्लांट में एसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे लोग सहमे हुए हैं।