Follow Us:

कर्नाटक की अधूरी जीत पर शिमला BJP ने मनाया जश्न!

पी. चंद |

कर्नाटक चुनाव के नतीजे भले ही बीजेपी के पक्ष में आए हैं लेकिन, बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। लेकिन, कर्नाटक में बीजेपी की इस अधूरी जीत का जश्न शिमला में भी मनाया जा रहा है। शिमला बीजेपी ने एक दूसरे को लड्डू बांटकर और ढोल धमाके के साथ अधूरी जीत का जश्न मनाया।

वहीं, बीजेपी उप-अध्यक्ष गणेश दत्त ने बताया कि अब तक देश के 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन चुकी है और केवल तीन राज्यों में अब कांग्रेस सिमट कर रह गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की अगर कर्नाटक में प्रत्यक्ष बहुमत से जीत हो जाती है तो ये जीत देश में मोदी सरकार के विकास कार्यों की जीत होगी।

गौरतलब है कि अभी तक कर्नाटक चुनाव का फाइनल रिजल्ट आना बाकी है। रुझानों के अनुसार बीजेपी 104 सीटों से बहुमत में है, लेकिन सरकार बनाने के लिए 112 सीटों के बहुमत की जरूरत है। वहीं, कांग्रेस ने 78 सीटें हासिल कर जेडीएस को समर्थन दे दिया है, जिसके बाद गठबंधन के साथ कुल सीटें 116 के करीब हो चुकी हैं। फिलहाल, दोनों ओर से सरकार बनाने पर अभी तक पेंच फंसा हुआ है और ऐसे में बीजेपी में अभी से ही जश्न मनाने में जुट गई है।