प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस आगामी 23 मई को मंडी में धरना प्रदर्शन करने जा रही है। ये जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह ने दी और कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से बीजेपी सरकार के झूठे वायदों का खुलासा किया जाएगा। प्रदेश में महंगाई बढ़ती जा रही है और आम जनता का जीना तक मुश्किल हो रहा है।
मंडी से उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं
लोकसभा चुनावों को लेकर मंडी से कैंडिडेट पर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है। यहां पर उम्मीदवारों की लंबी लाइन है। जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पवन ठाकुर जैसे कई युवा प्रत्याशी हैं, लेकिन हाईकमान को ही तय करना है कि मंडी से लोकसभा उम्मीदवार कौन होगा।