शिमला के उपनगर संजौली समिट्रि में मंगलवार को एक घर में सिलेंडर बदलते हुए लीकेज होने पर सिलेंडर में आग भड़क गई। इस हादसे में गर्भवती महिला मोनिका (35), 8 साल का बेटा, पड़ोसी प्यारे लाल और उनकी पत्नी भी झुलस गई।
जानकारी के मुताबिक जब गर्भवती मोनिका सिलेंडर बदल रही थी तो गैस लीकेज हो गई जिससे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। पड़ोसियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।