NIT Hamirpur convocation 2024: एनआईटी हमीरपुर संस्थान का 15वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 28 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 1498 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर एच एल सूर्यवंशी ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर कैपजेमिनी इंजीनियरिंग इंडिया की उपाध्यक्ष डॉ. सुदता कर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी, और एसजेबीएनएल लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।
प्रो सूर्यवंशी ने जानकारी दी कि इस दीक्षांत समारोह में पहली बार 50 पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि एनआईटी हमीरपुर में संस्थान की उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है। लगभग 11 करोड़ के प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जिसमें आईटी का एक बड़ा प्रोजेक्ट शामिल है और कंप्यूटर साइंस के लिए 2 करोड़ का प्रोजेक्ट भी हाल ही में स्वीकृत हुआ है।
संस्थान में रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) पर भी जोर दिया जा रहा है और नए फैकल्टी के लिए कार्य चल रहा है। प्रो सूर्यवंशी ने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स का परिणाम अगले वर्ष तक दिखाई देगा, जिससे संस्थान की प्रगति को नया आयाम मिलेगा।