कांग्रेस की सह-प्रभारी ने जहां आगामी लोकसभा के मद्देनज़र ठोस रणनीति पर काम करने की बात कही। वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। रंजीता रंजन ने कहा कि मोदी सरकार देश में तानाशाही चला रही है। कर्नाटक चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि देश में संस्थानों को मिटाने की कोशिश चल रही है।
2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वादों को याद दिलाते हुए रंजीता रंजन ने कहा कि 2014 में बीजेपी महंगाई और कानून-व्यवस्था को लेकर बात कर रही थी। लेकिन, वर्तमान में स्थिति पहले से और बद्तर हो चुकी है। महंगाई आसमान पर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी है। लेकिन, मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है।
25 साल में हमीरपुर के लिए सासंदों ने क्या किया?
रंजीता रंजन ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 25 साल से हमीरपुर में बीजेपी के सांसद हैं। लेकिन, जनता पूछना चाहती है कि उन्होंने 25 सालों में ऐसा कौन सा काम किया जिसे देख जनता उन्हें वोट डाले। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता ना सिर्फ हमीरपुर बल्कि पूरे हिमाचल से बीजेपी का सफाया करने वाली है।