Follow Us:

पांवटा साहिब के डांडा पागर में जल संकट का समाधान, 2 घंटे में प्रशासन हरकत में आया

|

Danda Pagar water crisis: पांवटा साहिब के डांडा पागर गांव में पानी की गंभीर किल्लत ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा था। 14 महीने से गांव में पानी की आपूर्ति न होने के कारण दर्जनों परिवारों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा था। हमारी टीम द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मात्र दो घंटे में जल शक्ति विभाग ने आवश्यक कदम उठाए।

जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से डांडा पागर गांव में पानी की कमी की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति पाइपलाइन के साथ छेड़छाड़ करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सहायक अभियंता वीरेंद्र शर्मा ने यह भी कहा कि पहाड़ी इलाकों में बरसात के दौरान पानी की आपूर्ति में आने वाली समस्याओं को लेकर पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, ताकि गांवों तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।