प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्नाटक में येद्दियुरप्पा सरकार के गिरने पर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। सुक्खू ने कहा कि कर्नाटक में आखिर लोकतंत्र की जीत हुई और विधायकों ने एकजुटता दिखाकर मोदी और शाह के भ्रष्ट तंत्र पर करारी चोट की है।
बीजेपी की हॉर्स टे्रडिंग और आप्रेशन लोटस भी इस बार फेल हो गया। कांग्रेस-जेडीएस विधायकों ने एकजुट होकर दिखा दिया कि बीजेपी की खरीद-फरोख्त की राजनीति अब नहीं चलने वाली है।