Follow Us:

सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को उनके घर के पास स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें: विक्रमादित्य

|

Free Health Camps Shimla Rural: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुढालटी के बनूटी में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुष विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में 250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और निःशुल्क दवाएं प्राप्त कीं।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र के लोगों, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और असहाय लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दूरदराज इलाकों में अस्पताल पहुंचने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और पूरा दिन चेकअप कराने में निकल जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के सहयोग से ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की पहल:
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को उनके घर के पास स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। इस दिशा में यह शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आयुष विभाग और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ. पवन जैरथ ने मंत्री का स्वागत किया और शिविर के उद्देश्य और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी:
इस अवसर पर एमडी डॉ. सुनीता स्याल, डॉ. मनोज, डॉ. बिंदु, डॉ. गीती, डॉ. कीर्ति, फार्मासिस्ट अजय वर्मा और मीरा, एपीओ अनिल प्रेमटा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।