Himachal Tragic Incident: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अम्ब उपमंडल के स्तोथर गांव में एक दर्दनाक घटना में 2 साल के मासूम की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेतों में गया था, जहां खेलते-खेलते उसने कीटनाशक स्प्रे की शीशी मुंह में लगा ली। इससे कीटनाशक उसके शरीर में चला गया, और पीएचसी धुसाड़ा में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान कार्तिक (2) पुत्र शिवपाल निवासी हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसके माता-पिता भैरा क्षेत्र में रहते हैं और दिहाड़ी के काम के लिए बुधवार सुबह बच्चे को लेकर गांव पहुंचे थे।
यह हादसा उस समय हुआ जब माता-पिता खेत में आलू निकालने के काम में व्यस्त थे। बच्चा खेत में पड़ी कीटनाशक स्प्रे की शीशी के संपर्क में आ गया और अनजाने में उसे अपने मुंह से लगा लिया।
बच्चे की हालत बिगड़ते ही परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) धुसाड़ा ले गए, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
थाना प्रभारी अम्ब, गौरव भारद्वाज ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने खेतों में कीटनाशक जैसी खतरनाक चीजों को बच्चों की पहुंच से दूर रखने की अपील की है।