बारिश क्या रुकी शिमला में इसके आसपास के जंगल सुलगने लगे हैं। रविवार को शिमला के टूटी कंडी में जगल में अचानक आग लग गई। आगजनी सेकरीब एक हजार वर्ग मीटर में बेशकीमती वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। आग सुबह के समय में लगी बताई जा रही है।
हैरानी की बात तो ये है कि जंगल की आग को बुझाने के लिए मौके पर वन विभाग का कोई भी कर्मी नजर नहीं आया। स्थानीय लोगों ने जब आग लगी देखी तो इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दी। अग्निशमन के प्रयासों से टूटीकंडी में एक मंदिर, मजदूरों के ढारे और हैमफेड के भवन को जलने से बचाया।
वहीं, फायर इंचार्ज इंद्र सिंह ने कहा कि अग्निशमन, पुलिस और स्थानीय लोग आग बुझाने में लगे हुए हैं। फायर इंचार्ज ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं है। अभी आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।