नाहन के विक्रम बाग में शनिवार की रात करीब 8 बजे एक चलती वैन में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन, चंद मिनटों में आंखों के सामने ही वैन जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान वैन में सवार लोग आग की चपेट में नहीं आए।
जानकारी के मुताबिक वैन पांवटा से कालाअंब वाया विक्रमबाग-सुकेती जा रही थी जिसमें एक युवक और एक महिला सवार थे। वैन के ठीक पीछे से आ रहे वाहन में सवार लोगों ने वैन सवारों को कड़ी मशकत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला। वैन धौलाकुआ के खंभानगर निवासी ज्ञानचंद की बताई जा रही है।
जलती वैन के पीछे गाड़ी में सवार रुमित सिंह ठाकुर ने बताया कि वैन में आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन वैन से उठी लपटें बेकाबू हो गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड ओर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन बेकाबू आग ने वैन को देखते ही देखते राख कर दिया।