ऊना के झलेड़ा स्थित एक शटरिंग स्टोर जलकर राख हो गया। स्टोर में आग लगने से अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें करीब पांच लाख का नुक्सान आंका जा रहा है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। आग के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर झलेड़ा स्थित सुरजीत सिंह कथूरिया के शटरिंग स्टोर में अचानक आग लग गई। आग की उठती लपटे देख स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए और इसकी सूचना दमकल विभाग को दे दी।
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर नियंत्रण पाया। आग की घटना में स्टोर के अंदर रखे बड़ी गाडिय़ों के टायर, दरवाजे सहित शटरिंग जलकर राख हो गया। आग में करीब पांच लाख का नुकसान आंका गया है। एएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।