कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर पतलीकूहल में रविवार को एक युवक की ब्यास नदी में बह जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकेश कुमार (20) गांव पथला जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मुकेश अपने दोस्तों के साथ ब्यास नदी में नहा रहा था कि अचानक तेज धारा की चपेट में आ गया। इस दौरान युवक पानी में 2 किलोमीटर तक बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मनाली डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि उक्त युवक पतलीकूहल में आईटीआई कर रहा था। पुलिस ने लरांकेलो बिहाली के पास युवक का शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।