बीजेपी देश भर में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने का जश्न मना रही है। इसके अलावा मिशन रिपीट 2019 की तैयारियों में भी बीजेपी जुट गई है। इसी के चलते बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शिमला आ रहे हैं। उनका कार्यक्रम अगले हफ्ते का बन रहा है।
हालांकि, अभी उनके आने की तिथि तय नहीं हुई है। लेकिन, हिमाचल बीजेपी को अमित शाह के आने के बारे में अवगत करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि अमित शाह 2019 को लेकर सभी प्रकोष्ठ , मोर्चे और पदाधिकारियों के साथ बैठक ले सकते हैं। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जीत के मंत्र देंगे।