कांगड़ा के जंसवा-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के रक्कड़ में एक महिला द्वारा अपने 2 बच्चों सहित आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान ममता के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार सास ने पुलिस चौकी में आकर बताया कि उसकी बहू सुबह से अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है।
पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो उक्त महिला पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई थी जबकि उसने अपने दोनों बच्चों को जहर देकर मार डाला था।
बताया जा रहा है कि महिला का पति दिल्ली में दर्जी का काम करता था, जिसकी मार्च 2018 में मृत्यु हो चुकी है। उक्त महिला भी दिल्ली की रहने वाली थी। इन दोनों की लव मैरिज हुई थी तथा वे एक साल पहले ही रक्कड़ आए थे। पुलिस को कमरे छानबीन दौरान में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है जबकि, आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
डीएसपी योगेश दत्त जोशी ने बताया कि पुलिस ने IPC की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मैडीकल अस्पताल भेजा दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।