पावंटा साहिब में हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर कुल्हाल के पास सड़क हादसे में करीब एक दर्जन लोग से घायल हो गए। जिनमें 4 लोंगों का हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घायलों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। यहां से दो लोगों की गंभीर हालत के चलते देहरादून रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने एक टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से टैंपो पलट गया और उसमे सवार एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि कार सवार युवकों ने नशा कर रखा था जिस कारण कार अनियंत्रित होकर टैंपो से जा टकराई। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।