Follow Us:

डीएवी हमीरपुर के वार्षिक उत्सव में नन्हे बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां

|

DAV Hamirpur annual function 2024: डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में 2024-25 के वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

समारोह के दूसरे दिन एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विशाल भमनोत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर डीएसपी हमीरपुर नितिन चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (विजिलेंस) रेणु शर्मा, और एचपीटीयू के उप कुलसचिव सुरेंद्र शर्मा ने भी शिरकत की। मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस मौके पर स्कूल के छात्रों को पिछले सत्र में उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों के समग्र विकास में उनकी भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को अधिक से अधिक रचनात्मक और रोचक गतिविधियों में शामिल करें, ताकि डिजिटल स्क्रीन के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सके।

कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। नर्सरी और एलकेजी के बच्चों ने ‘हिमाचल दर्शन’ और डोगरी नृत्य प्रस्तुत किया। यूकेजी और पहली कक्षा के छात्रों ने देशभक्ति गीत ‘राम आएंगे’ और पर्यावरण संरक्षण पर अपनी प्रस्तुति दी। तीसरी कक्षा के छात्रों ने काबली और पहाड़ी नृत्य, चौथी कक्षा ने ‘शुभ दिन आयो’ और ‘दुध रिड़का’ पर नृत्य कर तालियां बटोरीं। वहीं, पांचवीं कक्षा के बच्चों ने डांडिया और मराठी नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।

प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस वार्षिक उत्सव में कुल 1100 छात्रों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास होता है।