प्रदेश भर में जगह-जगह आग लगने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। सोमवार देर रात को भी सोलन डीसी विनोद कुमार के घर के पास आग लग गई। रात भर फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश करते रहे लेकिन, घंटों गुजर जाने के बाद सुबह तक भी आग पर नियंत्रण नहीं कर पाए हैं।
कहा जा रहा है कि जंगलों में फैली चील की पत्तियों की वजह से आग फैलती ही जा रही है। अब यह आग फैलते हुए जौणाजी रोड से फॉरेस्ट रोड़ तक पहुंच चुकी है।
चिंता की बात यह है कि अब जंगल की आग ने रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर लिया है जिसके चलते जंगल से सटे इलाकों में रहने वाले लोग चिंता में दिख रहे हैं।
फिलहाल दमकल गाड़ियां लगातार घटनास्थल पर आग बुझा रही हैं लेकिन, आग बेहद होने के कारण दमकल गाड़ियों का पानी बहुत कम पड़ रहा है और आग नियंत्रित नहीं हो पा रही है। अब देखना यह होगा की कब तक यह आग नियंत्रित हो पाती है। हालांकि इस आग से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन वन संपदा का काफी नुकसान हुआ है।