हिमाचल प्रवास पर आए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को शिमला में आशियाना कैफे में चाय की चुस्कियों को आनंद लिया। इस दौरान रामनाथ कोविंद के साथ उनका परिवार था और उन्होंने कैफे के बिल भी खुद पे किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने रिज मैदान पर परिवार के साथ वॉक का आनंद भी उठाया।
इससे पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पीटरहॉफ में आयोजित सिविक रिसेप्शन में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राष्ट्रपति का स्वागत किया और उन्हें हिमाचली शॉल भेंट की। राष्ट्रपति ने एक ईंट शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत शहीद संजीव राणा के स्मारक के लिए एक ईंट भेंट की।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के उनका पुराना संबंध है। 1974 में कुल्लू-मनाली की यात्रा के बाद उन्हें कई समारोहों में भाग लेने का मौका मिला। पिछले वर्ष बिहार के राज्यपाल के रूप में शिमला आए थे और लौटने के 20 दिन बाद ही उनका राष्ट्रपति के रूप में मनोनयन हुआ। गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी तथा देश की प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ पांच दिन की हिमाचल यात्रा पर मशोब्रा रिट्रीट में रुके हैं।