शिमला के ढली में सुरंग के पास मंगलवार देर रात सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई जिसमें मोटर साइकिल समेत 4 गाड़ियां जल गई।
जानकारी के मुताबिक ढली टनल के पास शिव मंदिर के साथ रात करीब 2:45 बजे अचानक गाड़ी में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से चार गाड़ियां जलकर राख हो गईं।
इस आग में एक मोटरसाइकिल (HP63-7587) और एक ब्रेजा कार (HP-09B 3637) के अलावा दो अन्य गाड़ियां पूरी तरह जल गई। साथ ही एक अन्य कार नंबर (HP09A-1285) को भी आग की लपटें से भारी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है कि आग कैसे लगी। एसपी ओमापति जंवाल ने मामले की पुष्टि की है