Himachal Pradesh weather update: हिमाचल प्रदेश में आगामी सात दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 20 दिसंबर तक राज्य के सभी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज रात हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है।
शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, और लाहौल-स्पीति समेत 11 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। राज्य के कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के चलते भवन निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। कुल्लू में 50% से अधिक निर्माण कार्य बंद हो गए हैं, जबकि सरकारी परियोजनाएं सीमित स्तर पर जारी हैं। हाड़ कंपा देने वाली ठंड और रात के समय पड़ने वाले पाले के कारण निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
लाहौल-स्पीति के पट्टन क्षेत्र में बर्फ से तैयार कृत्रिम पेड़ पर्यटकों का आकर्षण बना हुआ है। ठंड का असर जनवरी तक बने रहने की संभावना है।
कहां कितना तापमान:
शिमला 9.0°C, सुंदरनगर -0.2°C, भुंतर -1.7°C, कल्पा -1.0°C, ऊना -1.0°C, नाहन 6.6°C, सोलन 0.4°C, मनाली 0.9°C, कुकुमसेरी -8.2°C, ताबो -11.5°C।