कर्नाटक में जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शरीक हुए। वहीं, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जी परमेश्वर ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कुमारस्वामी गुरुवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे।
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण के मौके पर बेंगलुरु में तमाम बीजेपी विरोधी नेता पहुंचे हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पहुंचे हैं। सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
बता दें कि कुमारस्वामी का कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में यह दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले उन्होंने फरवरी 2006 से अक्तूबर 2007 के बीच 20 महीनों तक जेडीएस-बीजेपी गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था।
कुमारस्वामी एक हफ्ते के अंदर कर्नाटक में शपथ लेने वाले दूसरे मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले बीजेपी के प्रदेश प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने 19 मई को शक्ति परीक्षण का सामना किए बगैर इस्तीफा दे दिया था।