कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 1 किलो 524 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, मनाली थाना के अंतर्गत आते पतलीकूहल की पुलिस टीम ने नाके के दौरान व्यक्ति के पास से 900 ग्राम चरस बरामद की है। जबकि दूसरे मामले में मलाणा व्रिज के पास नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से 624 ग्राम चरस बरामद की है।
दोनों मामलों में पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान जयचंद पुत्र भाग चंद निवासी बसतोरी और पकंज निवासी घनेरा मंडी के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ये चरस कहां से लाए थे किसे बचने जा रहे थे इसका पता लगाया जा रहा है।