हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज यानी गुरूवार को 11 बजे से राज्य सचिवालय में होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। बैठक में प्रदेश में स्थापित की जा रही मेडिकल युनिवर्सिटी को मंजूरी मिल सकती है। इस बैठक के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी बिल तैयार किया जाएगा। मेडिकल बिल को सरकार मानसून सत्र में पारित कराने की तैयार कर रही है।
बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से विभिन्न दौरों के दौरान की गई घोषणाओं को भी मंजूरी मिलेगी। साथ ही ऊर्जा विभाग भी एक प्रेजेंटेशन देगा और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी जानी है।
जयराम कैबिनेट इस बार भी कुछ नए पद सृजित कर सकता है और नए संस्थान खोलने के अलावा कुछ संस्थान अपग्रेड भी किए जा सकते हैं। साथ ही सोलर पावर पालिसी पर भी चर्चा हो सकती है।