Follow Us:

24 दिसंबर का पंचांग; मंगलवार के हनुमान पूजन से जीवन में आएगा बदलाव

|

24 दिसंबर 2024, मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना के लिए विशेष महत्व रखता है। पंडित अनिल शास्त्री के अनुसार, हनुमान चालीसा का पाठ न केवल नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है, बल्कि मनोबल भी बढ़ाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

यदि किसी कार्य में बाधा आ रही हो तो मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर मौली (कलावा) उनके चरणों में अर्पित करें और चरणों से सिंदूर लेकर माथे पर टीका लगाएं। संतान के व्यवहार में सुधार के लिए “महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी” चौपाई का 108 बार पाठ करें। समाज में मान-सम्मान बनाए रखने के लिए हनुमान जी के चरणों का सिंदूर माथे पर तिलक करें।

इसके अलावा, लीडरशिप क्षमता और स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए मंगलवार को 11 मुखी रुद्राक्ष धारण करें। व्यवसाय में तरक्की के लिए हनुमान मंदिर की छत पर लाल रंग की पताका लगाना शुभ माना गया है।

पंचांग (24 दिसंबर 2024):

  • राष्ट्रीय मिति: पौष 03, शक संवत 1946
  • विक्रम संवत: 2081
  • सौर मास: पौष प्रविष्टे 10
  • अंग्रेजी तारीख: 24 दिसंबर 2024
  • सूर्य स्थिति: उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु
  • राहुकाल: अपराह्न 03:00 से 04:30
  • तिथि: नवमी (सायं 07:53 तक), उपरांत दशमी
  • नक्षत्र: हस्त (मध्याह्न 12:17 तक), उपरांत चित्रा
  • योग: शोभन (रात्रि 08:54 तक), उपरांत अतिगण्ड
  • करण: गर (सायं 07:53 तक), उपरांत वणिज
  • चंद्रमा: कन्या (01:51 तक), उपरांत तुला राशि
  • विजय मुहूर्त: दोपहर 02:11 से 02:53
  • निशिथ काल: मध्यरात्रि 12:00 से 12:54
  • गोधूलि बेला: शाम 05:38 से 06:05
  • अमृत काल: सुबह 11:03 से 12:21