हिमाचल में धरती लग़ातार भूकंप की झटकों से हिल रही है। आए दूसरे दिन प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप हो रहा है। शुक्रवार को भी किन्नौर में सुबह क़रीब 3 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, ये भूकंप के झटके क़रीब 10 किलोमीटर के भीतर महसूस हुए हैं, जिनकी तीव्रता 3.6 आंकी गई है।
ग़ौरतलब है कि प्रदेश में लगातार भूकंप हो रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ये कोई बड़ी घटनाओं का संकेत तो नहीं, जिसकी ये छोटे-छोटे भूकंप चेतावनी दे रहे हैं।