हिमाचल आए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को मुख्यमंत्री जयराम और राज्यपाल ने गरिमापूर्व विदाई दी। शिमला के कल्याणी हेलीपैड से राष्ट्रपति ने उड़ान भरी और इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें उनके प्रवास का वृतांत दर्शाती एक फोटो एल्बम भी भेंट की।
ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास के दौरान हिमाचल में आए थे। अपने 6 दिनों के प्रवास में राष्ट्रपति में कई शानदार जगहों को आनंद उठाया। यहां तक कि उनकी पत्नी को भी शिमला काफी भाया और यहां पारंपरिक चीजों ने उन्हें बेहद आकर्षित किया।