एक ओर कांग्रेस मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल पर महंगाई दिवस मना कर विरोध कर रही है, वहीं जयराम सरकार मोदी सरकार के कार्यकाल की खूब सराहना की। शिमला में जयराम सरकार ने जनमंच योजना, स्वाबलंबन योजना और हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की शुरुआत की और खूब़ जश्न मनाया।
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस को महंगाई दिवस का जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी में शर्म नाम की कोई चीज़ नहीं है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने महंगाई से देश के हालात बदतर कर दिए थे, लेकिन अपने कार्यकाल को भूलकर कांग्रेस बेवजह ड्रामाबाज़ी कर रही है। मोदी सरकार ने 4 सालों में देश का आसमान पर पहुंचाया है।
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर कुछ भी बोलने से इंकार किया। हालांकि, उन्होंने जाते-जाते ये जरूर कहा कि देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है। ये उदाहरण काफी है और इसपर कुछ भी कहना ठीक नहीं है।