Follow Us:

प्रो० हेमराज राणा दुबई सम्मेलन में प्रस्तुत करेंगे शोध-पत्र और कविताएं

|

  • डॉ० हेमराज राणा दुबई में अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में शोध-पत्र वाचन करेंगे
  • सम्मेलन 10-11 जनवरी 2025 को आबूधाबी विश्वविद्यालय और साहित्य संचय शोध फाउंडेशन द्वारा आयोजित
  • डॉ० राणा साहित्य और भूगोल के विद्वान, पांच पुस्तकें प्रकाशित और पंद्रह शोध पत्र राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित

Dr. Hemraj Rana Dubai Conference: वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी के भूगोल विभाग में सह-आचार्य डॉ० हेमराज राणा 10-11 जनवरी 2025 को दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में भारत और संयुक्त अरब अमीरात में पर्यटन पर अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह सम्मेलन आबूधाबी विश्वविद्यालय और साहित्य संचय शोध फाउंडेशन, दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है।

इस सम्मेलन में डॉ० राणा काव्यपाठ भी करेंगे। साहित्य और भूगोल दोनों क्षेत्रों में अपनी विशेष पहचान रखने वाले डॉ० राणा के 15 शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही, उन्होंने अब तक पांच पुस्तकें प्रकाशित की हैं।

साहित्य प्रेमी होने के नाते डॉ० राणा ने हिंदी और पहाड़ी भाषा में कविताएं लिखी हैं। उन्हें कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा कविता लेखन और वाचन के लिए सम्मानित किया गया है। उनकी दो नई पुस्तकें हिंदी और पहाड़ी भाषा में प्रकाशन प्रक्रिया में हैं।