Follow Us:

टाइपिंग टेस्ट में भी गड़बड़ी, ओएमआर शीट से छेड़छाड़, अभ्यर्थियों सहित कुल 10 पर FIR

|

Recruitment Scam in Himachal: हिमाचल प्रदेश में पेपरलीक से जुड़े मामलों में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्ट कोड 928 स्टेनोग्राफर भर्ती में ओएमआर शीट और टाइपिंग टेस्ट में गड़बड़ी के चलते एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में कर्मचारी चयन आयोग के कर्मचारियों सहित परीक्षा के कुल 10 अभ्यर्थियों को नामजद किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के समय में 9 दिसंबर 2022 को पोस्ट कोड 928 स्टेनोग्राफर के 66 पदों के लिए टाइपिंग परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 505 अभ्यर्थियों में से केवल 107 ही उत्तीर्ण हुए थे। दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया 6 जनवरी 2023 को निर्धारित की गई थी, लेकिन उससे पहले ही जेओए आईटी का पर्चा लीक होने की घटना सामने आ गई।

विजिलेंस ने लंबे समय से इस पोस्ट कोड की जांच की। जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर अब एफआईआर दर्ज की गई है। पेपरलीक और ओएमआर शीट में छेड़छाड़ के मामले में पहले भी कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।