- एचआरटीसी चालक संजय कुमार के आरोपों की प्रारंभिक जांच पूरी: मंडलीय प्रबंधक मंडी विनोद ठाकुर ने चालक संजय कुमार द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपुर पर लगाए उत्पीड़न और वेतन न मिलने के आरोपों की प्रारंभिक जांच की।
- आरोप निराधार पाए गए: प्रारंभिक जांच में चालक के आरोपों को निराधार बताया गया और कहा गया कि उसे समय-समय पर वेतन मिलता रहा है।
- परिवार की शिकायत और स्वास्थ्य स्थिति: 12 जनवरी को चालक के परिवार ने जहरीला पदार्थ सेवन करने की जानकारी दी थी, और अस्पताल में भर्ती होने पर यह पता चला कि चालक पिछले चार दिनों से शराब पी रहा था और मानसिक तनाव में था।
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालक संजय कुमार के वायरल वीडियो में क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपुर पर लगाए गए उत्पीड़न और वेतन न मिलने के आरोपों की प्रारंभिक जांच मंडलीय प्रबंधक मंडी विनोद ठाकुर ने पूरी कर ली है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने जांच की जिम्मेदारी विनोद ठाकुर को सौंपा था। प्रारंभिक रिपोर्ट में पाया गया कि चालक को नियम के तहत समय-समय पर वेतन मिलता रहा है और आरोप निराधार हैं।
12 जनवरी को चालक संजय कुमार के परिवार ने यह जानकारी दी कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया है। डॉक्टरों ने बताया कि संजय पिछले चार दिनों से शराब पी रहे थे और मानसिक तनाव का सामना कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, संजय को रामपुर में कार्यरत रहते हुए बस हादसे के कारण निलंबित किया गया था, और बाद में 3 जून 2024 को धर्मपुर डिपो में बहाल किया गया था।
इसके अलावा, 7 जनवरी को संजय ने अवकाश का आवेदन दिया था और बिना विभाग की स्वीकृति के घर चला गया था। डीएसपी पधर ने बताया कि अभी तक परिवार ने कोई आधिकारिक मामला दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस ने अस्पताल में बयान दर्ज किए हैं।
मंडलीय प्रबंधक विनोद ठाकुर ने कहा कि अब पूरे स्टाफ और परिवार से पूछताछ की जाएगी और एक सप्ताह में फाइनल रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।